बैंक जाकर बंद करवाया खाात, जब तक निकल चुके थे 4.12 लाख
रेवाडी: शिक्षा विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी को अपनी एफडी में अपनी उ्रम ठीक करवाने के लिए ट्रोल फ्री नंबर पर संपर्क् करना महंगा पड गया। आरोपियो ने उसके खाते से 4 लाख 12 हजार रूपए निकाल लिए गए। साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज् कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गांव बालियर खुर्द निवासी सुरेन्द्र यादव शिक्षा विभाग से रिटायर्ड हैं। उनका रेवाड़ी की एसबीआई ब्रांच में खाता है। सुरेन्द्र यादव ने बताया कि 4 जनवरी को एक ऑटो स्वीप से 48 हजार रुपए की एफडी हुई थी। उसका ब्याज रेट सामान्य था। लेकिन उनकी उम्र सीनियर सिटीजन की हो गई थी। इसको लेकर उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च कर टोल-फ्री नंबर पर फोन किया।
Fire in market मार्केट में लगी भीषण आग, 60 से ज्यादा दुकाने जलकर राख
फोन उठाने वाले व्यक्ति ने कहा कि अधिकारी के पास फोन कॉल ट्रांसफर की जा रही है। कॉल ट्रांसफर होने के बाद जिस व्यक्ति ने फोन उठाया, उसने मोबाइल में एनिडेस्क ऐप डाउनलोड कराई। साथ ही शातिर ठग ने दिलासा दिया कि आपकी उम्र के हिसाब से ब्याज दर बढ़ जाएगी। कुछ देर बाद दूसरे नंबर से फोन आया कि आप फोन चालू रखना। थोड़ी देर बाद एफडी पर टीडीएस कटने का मैसेज आना शुरू हो गया।
Dharuhra News: रैली निकालकर दुकानदारो को सफाई के लिए किया जागरूक
बैंक जाकर बंद करवाया खाता: इस पर सुरेन्द्र यादव को फ्रॉड होने का आभास हो गया और वह सीधे गाड़ी लेकर एसबीआई ब्रांच पहुंच गए, लेकिन तब तक 14 एंट्री डेबिट हो चुकी थी। इसके जरिए शातिर ठगों ने 4 लाख 12 हजार 664 रुपए अलग-अलग माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए। सुरेन्द्र यादव ने बैंक से पूरी जानकारी जुटाई और अपने खाते को ब्लॉक कराया।