रेवाडी: जिले मे अवैध हथियारो का कारोबार तेजी से फल फूल रहा हैंं। पुलिस ने पिछले एक माह में सात बदमाशों को अवैध हथियार के साथ दबोच चुकी हैं। लेकिन सबसे अहम बात तो यह है कि हथियार सप्लाई करने व बनाने वाले मुख्य आरोपियो तक पहुचं ही नहीं पाती हैं यही कारण कि कुछ सलाखो मे रहने के बाद दोबारा से बदमाश बाहर आते ही फिर वहीं खेल शुरू कर दी हैं। इसी कारण जिले मे न तो अपराध कम हो रहा है तथा न ही हथियार सप्लाई करने वाला गिरोह।
Sports: चार खिलाडियो ने पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में जीते सात अवार्ड
टाकडी से दबोचा बदमाश: सीआईए धारूहेड़ा ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपित को काबू करके उसके कब्जे से एक पिस्तल व दो जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार किये गए आरोपित की पहचान गाँव बधराना निवासी कमल के रूप में हुई है।
पुलिस को सूचना मिली थी गांव बधराना निवासी कमल गाँव टांकडी से अपने गाँव की ओर पैदल जा रहा है तथा उसके पास अवैध हथियार है। सीआईए धारूहेड़ा पुलिस की टीम रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई गई जगह पर पहुंची।
पुलिस पार्टी को सामने देखते ही वह लड़का भागने लगा। पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उस लड़के को काबू करके उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम कमल बताया। इसके बाद पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया है।
धारूहेडा: अवैध हथियार के किया आरोपी काबू