Rewari Crime: धारूहेड़ा के शिव नगर में आयोजित शिवपुराण कथा में आई एक महिला के गले से सोने की चैन चोरी हो गई।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में शिव नगर गली नंबर 5 की रहने वाली शिल्पा देवी पत्नी संग्राम सिंह ने बताया कि वह शिवपुराण कथा में आई थी। शाम को करबी सात बजे जब वह घर पहुंची तो उसके गले से सोने की चैन गायब मिली।
कथा में आइ भीड में किसी ने उसकी चैन तोड ली है। पुलिस ने बताया चोरी हुए सामान की कीमत करीब एक लाख 70 हजार रूपए आंकी गई है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी हैं।

















