Rewari Crime: महिला हेड कांस्टेबल ने निगला जहर, अस्पताल में मौत

SUICIDE 1

धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर विपुल गार्डन सोसायटी के निकट शाम को अचेत अवस्था में एक महिला पुलिस कर्मी मिली। उसे रेवाडी पुष्पांजली अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसने दम तोड दिया। बताया जा रहा है महिला पुलिसकर्मी ने भूलवश जहरीला पदार्थ खा लिया।

Haryana Job: गुरूग्राम आयुष सोसायटी में भर्ती, ऐसे करे अप्लाई

थाना धारूहेडा पुलिस के अनुसार हेड कांस्टेबल पूनम फिलहाल महिला सैल में तैनात थी तथा परिवार के साथ रेवाडी रोड स्थित जिला पुलिस लाईन मे रहती थी। महिला हेड कांस्टेबल विपुल गार्डन के पास अचेत पडी हुई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना धारूहेडा पुलिस ने उसे रेवाडी पुष्पांजली अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

SUICIDE

इसी बीच वहां पर उसके परिजन भी पहुंच गए। परिजनो ने बताया कि वह कई दिनो से बीमार चल रही थी। वह दवा लेकर किसी काम से धारूहेडा के लिए निकली थी।

Haryana News: हिसार में गूंजे शहीद सोमवीर के जयकारे, सिक्किम में हुआ शहीद
अस्पताल में हुई मौत: चिकित्सको केे अनुसार पुलिसकर्मी से कोई जहरीला पदार्थ को सेवन किया है। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर थाना धारूहेडा पुलिस व पुलिस के अन्य मुलाजिब भी वहां पहुचे।

भूलवश खाया जहर: महिला ने भूलवश जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत् हो गई है। परिवार के ब्याज दर्ज कर लिए है तथा सामान्य कार्रवाई करते हुए शव परिजनो को सौंप दिया है।