Rewari Crime: धारूहेड़ा पुलिस ने एक महिला की शिकायत पति के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप मामला दर्ज कराया है।
थाना Sector 6 Police Dharuhera को दी शिकायत में सेक्टर छह की (Rewari crime News) रहने वाली शर्मिला ने बताया कि वह अपने अपनी पति के साथ रहती है। 5 जुलाई को शाम को उसका पति प्रदीप शराब पीकर आया तथा उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी है।
पीट पीट कर उसे घायल कर दिया। जब उसने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर पडोसी अमित आया तथा उसे छुडवाया। घायल शर्मिला को मीरपुर अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है। घायल के बयान पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।