Rewari crime: धारूहेड़ा में ALM के साथ मारपीट, जानिए क्या है पूरा मामला ?

THANA DHR

Rewari crime: कस्बे के गांव घटाल में RDS फीडर 11 लाईन ब्रेक डाउन को ठीक करने वाले ALM के साथ एक व्यक्ति ने मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में DHBVN Dharuhera के एसडीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि 30 मार्च को करीब तीन बजे घटाल RDS फीडर 11 लाईन ब्रेक डाउन थी। ALM नितिश कुमार नारायण विहार के स्विच को लगाने गया था।

वहां पर आकेडा निवासी श्योराज मास्टर पुत्र श्री मंगल ने लगभग 15 मिनट तक लाईन का स्विच नही लगाने दिया। जब नितेश ALM ने स्विच लगाने का प्रयास किया तो उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।