महेश्वरी से किया था रात को ट्रैक्टर चोरी, तिजारा में पकडा गया
Rewari Crime : कस्बे में वाहन चोरियो पर Rewari Crime अंकुश नही लग पा रहा है। चोर हरियाणा में Tractor चोरी करके Bharatpur में खोलकर बेच देते है। पुलिस की सक्रियता के चलते धारूहेडा से चोरी हुए ट्रैक्टर को बेचने जाते हुए ही Rewari Crime दबोच लिया।
Haryana News: नेशनल जूनियर फैडरेशन कप गुजरात में, हरियाणा के ये खिलाडी दिखाएंगे दम-Best24News
चोर ट्रैक्टर सहित काबू: पुलिस ने तिजारा के पास चोर को काबू कर लिया है। आरोपित की पहचान राजस्थान के Bharatpur के गांव भंडारा निवासी सुन्दर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया Tractor बरामद कर लिया।
Rewari News: सैनी स्कूल में फन डे कार्यक्रय में झूमे विद्यार्थी-Best24News
रात को किया था चोरी: सेक्टर छह पुलिस को महेश्वरी निवासी अंकुर ने शिकायत दी की उसने अपना आयशर ट्रैक्टर शाम को अपने घर के सामने खडा किया था। सुबह करीब 4 बजे जब वह घर से बाहर निकला तो वहां से उसे ट्रैक्टर नहीं दिखाई दिया। ट्रैक्टर के टूल बॉक्स के अन्दर मेरे ट्रैक्टर की ओरिजनल आरसी, इंश्योरेंस, आधार कार्ड व वोटर कार्ड रखे हुए थे।
Rewari News: तंबाकू के दुष्प्रभावो के प्रति किया जागरूक-Best24News
पुलिस ने अंकुर की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया था। मुख्यबीर से सूचना मिली थी आरोपित ट्रेक्टर बेचने के लिए राजस्थान लेकर जा रहा है। टीम ने आरोपित राजस्थान के भरतपुर जिला के गांव भंडारा निवासी सुन्दर को तिजारा से काबू करके चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया। आरोपित को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।