बावल: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामल्र में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान महेन्द्रगढ़ जिले के थनवास निवासी रामबिलाश के रूप में हुई है। थनवास निवासी रतनलाल ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि उसने बनीपुर चौक पर सैनी मिष्ठान भंडार के नाम से दुकान कर राखी है। उसने दुकान के पास ही बाइक खडी की हुई थी। वह किसी काम से अपने गांव गया आ गया। चोर उसकी बाइक का चुरो ले गए। पुलिस ने बाइक आरोपी काबू कर लिया है तथा चोरी की हुई बाइक बरामद कर ली है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।















