Rewari crime: बुकिंग करके चालक को चकमा देकर कार चोरी करने वाला दबोचा

मोबाइल ट्रैसिंग के चलते गांव पहुचने से पहले ही आया काबू
धारूहेडा: पुलिस ने कार चोरी करने के मामले में एक आरोपित को काबू करे उसके कब्जे से चोरी की गई कार बरामद कर ली है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के नागौर जिले के सूपका निवासी राकेश के रूप में हुई है। सापली निवासी बंशीलाल ने पुलिस में शिकायत दी थी कि वह रायल कार्य ट्रैवल्स मे टैक्सी चलाता है।

लोकडाउन का भय: बडे शहरो से घर लौटने लगे प्रवासी.. रेलवे स्टेशन पर रात को उमडी भीड

देर रात वह गुडगांवा से अपने गाँव गाड़ी लेकर जा रहा था। एनएच-48 स्थित गुजरात ढाबा पर खाना खाया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने किराए पर मेरी गाड़ी ली। आगे चलकर वह कार रोककर पेशाब करने चला गया। इसी दौरान वह व्यक्ति मेरी गाड़ी को लेकर वहां से भाग गया। कार में उसके कागजात व मोबाइल फोन भी था। पुलिस ने मोबाइल पर ट्रैसिंग करते हुए आरोपिता काबू कर लिया है।

मोदी सुरक्षा में चूक: सुप्रीप कोर्ट पहुंचा मामला, पंजाब के मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृहमंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी

 

अवैध हथियार उपलब्ध करवाने वाला चढा पुलिस के हत्थे
रेवाडी: थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान यूपी के बुलंदशहर जिले के दुल्हेड़ा निवासी मनीष राजपूत उर्फ गौरी के रूप में हुई है।

लद्दाख बंकर में हुआ ब्लास्ट: मरते मरते भी बचा गए तीन जवानों की जान

जांचकर्ता ने बतलाया कि पुलिस ने दिनांक 26 दिसंबर 2021 को आरोपी मिंटू पुत्र रामदास निवासी गाँव अहेडा जिला बागपत यूपी हाल निवासी नई बस्ती रेवाड़ी को एक देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने बतलाया कि उसे यह देशी कट्टा मनीष राजपूत ने उपलब्ध करवाया था।

Haryana news: डीबीटी के माध्यम से 344631 श्रमिकों को मिले चार चार हजार रुपये

इसके बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी मनीष राजपूत उर्फ गौरी पुत्र चरणसिंह निवासी दुल्हेड़ा जिला बुलंदशहर यूपी हाल निवासी अजय नगर रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।