Rewari Crime: खरखडा में बंधक बनाकर की मारपीट

धारूहेड़ा: क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला लेक्चरर ने अपने ही जेठ व उसके स्वजन पर मारपीट करने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए धारूहेड़ा थाना में शिकायत दी है। मारपीट में घायल महिला के पति को चिकित्सकों ने रोहतक पीजीआइ के लिए रेफर कर दिया। दोनों पक्षों के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका है और मामला अदालत में विचाराधीन है।

Cheating in Rewari: मिल्ट्री मेें भर्ती के नाम पर आठ लाख की ठगी

पुलिस को दी शिकायत में गांव खरखड़ा निवासी कविता ने कहा है कि वह गुरुग्राम के गांव बिनौला स्थित निजी कालेज में लेक्चरर हैं। 17 दिसंबर को कालेज से आने के बाद वह धारूहेड़ा स्थित अपने पति की दुकान पर थी। इसी दौरान उनके बेटे ईशान ने फोन कर बताया कि उनके जेठ धर्मपाल और उनके परिवार के सदस्य खेत में बने कमरे से सामान चोरी कर रहे हैं। वह अपने पति बालकिशन व बेटे ईशान के साथ खेत में पहुंचीं तो वहां पर धर्मपाल, कपूरी देवी, आनंद व कुसुमलता मौजूद थे।

सुशासन सप्ताह शुरू : सुशासन कैंप बावल में 20 को

आरोपितों ने उन्हें व उनके पति बालकिशन को कमरे के अंदर खींच लिया और डंडों से हमला कर दिया। उनके बेटे ईशान ने घटना की वीडियो बनानी चाही तो उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और मारपीट शुरू कर दी। शोर सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। तीनों को घायल हालत में उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने बालकिशन को रोहतक पीजीआइ के लिए रेफर कर दिया।

अमृत कला टिकानियां बनी महिला कांग्रेस रेवाडी अध्यक्ष

सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। शिकायत में कविता ने कहा है कि वर्ष 2016 में उनका जेठ के लड़के आनंद के साथ झगड़ा हो गया था और वह मामला अदालत में विचाराधीन है। पुलिस ने कविता के बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारूहेड़ा पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।