Rewari: CM Flying ने उप तहसील धारूहेड़ा में मारी रैड, मची अफरा तफरी

raid

धारूहेड़ा: कई दिनों से तहसील कार्यालय में कर्मचारियों की गैरहाजिर होने की सूचना मिल रही थी। गुरूवार सुबह 10 बजे सीएम फलाईम प्रभारी एसआई सतेन्द्र कुमार, पंचायत विभाग के एसडीओ संजय कुमार बतौर ड्यूटी मैजिस्टेट नियुक्ति कर तहसील कार्यालय में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया गया।

teh

नायब तहसीलदार सहित 14 में दस मिले गैरहाजिर
धारूहेड़ा उप तहसील में 14 कर्मचारी कार्यरत है। जब टीम पहुंची तो केवल 4 कर्मचारी ही ड्यूटी पर मिलें। टीम ने गायब मिले अधिकारियो की सूची बनाकर उच्च अधिकारियो को कार्रवाई को लेकर भेज दी गई है।ये है भारत का सस्ता व अनोखा Electric Scooter, यहां देखिए फीचर्स

बता दे कि कई दिनों से तहसील कार्यालय में कर्मचारियों की गैरहाजिर होने की सूचना मिल रही थी। इसी को लेकर सीएम फ्लाईगं से सतेंद्र सिंह, एएसआई सचिन व एएसआई कर्मपाल, एएसआई ओमप्रकाश सुबह सुबह उपतहील पहुंचें।वाह! सिर्फ 406 रुपए में मिल रहा है ये E Scooter, बिना लाईसेंस कहीं भी चलाएं

टीम के पहुचने ही अफरा तफरी मच गई। निरीक्षण के दौरान टीम ने अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति चैक की गई। नायब तहसीलदार श्याम सुदंर छुट्टी पर गए है तथा उनके स्थान पर नाहड में कार्यरत नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगाई हुई है, लेकिन वे भी में हाजिर मिले है। टीम को इसके अलावा कुल 10 कर्मचारी गैर हाजिर पाये गये, जिनकी सूचि बनाकर निदेशालय को भेज दी है।