रेवाड़ी। सरल केंद्र सहित तहसीलों में सन्नाटा पसरा हुआ है। वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के आह्वान पर लिपिक वर्ग के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है।Dharuhera : अब दोबारा से पार्को को देख रेख सभांलेगे RWA , नपा ने किया Notification
जिलेभर की तहसील व अन्य विभागों की के कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। विभाग का दावा है कि अब तक 18 से 20 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा है।
वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर लिपिकों का धरना 11वें दिन भी जारी रहा है। लिपिकों की हड़ताल से रेवाड़ी, बावल, कोसली, धारूहेड़ा, डहीना तहसील, मनेठी व पाल्हावास उपतहसीलों में रजिस्ट्री का कार्य बिल्कुल ठप है।
क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के प्रधान विकास यादव ने कहा कि लिपिकों की वेतन बढ़ाने की मांग पूरी तरह से जायज है। सरकार को तुरंत प्रभाव से उनकी मांग को मान लेना चाहिए ताकि कार्यालयों के सभी कार्य सुचारू हो सके। शनि प्रदोष व्रत का क्यों है विशेष महत्व, यहां जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त व विधि
जिले भर में कार्य ढप:
रेवाड़ी, बावल व कोसली उपमंडल कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रेजरी में लेन-देन सहित अन्य प्रमाण पत्रों का कार्य बंद है। लाइसेंस व रजिस्ट्री कार्य बाधित होने से जिले को अभी तक करीब 15 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा है।
कार्य के लिए भटक रहे लोग: लिपिको की हडताल के चलते लाइसेंस आदि के लिए आने वाले लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। । आम आदमी पार्टी, हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के प्रधान दयाशंकर व महासचिव झम्मन सिंह के नेतृत्व में विभिन्न विभागों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने सामूहिक तौर पर हड़ताल में शामिल हुए।