धारूहेड़ा: यहां के सेक्टर छह स्थित प्राचीन शिव मंदिर में महाशिव ऱात्रि के उपलक्ष्य पर मंदिर में बाल स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। रविवार को विजेता रहे बच्चों को नपा की पूर्व उपचेयरमैन व वार्ड एक की पार्षद सुम़ित्रा मुकदम व कार्यक्रम की प्रायोजक कविता बुधवार ने पुरस्कृत किया।
मंदिर के पुजारी दिनेश राजस्थानी ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओ से बच्चो के प्रतिभाएं निखरती है। निर्णायक मंडल में बाला यादव, सुषमा यादव रही। मंदिर में आरती मशीन दान करने वाले पूर्ण सिंह शेखावत का भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मन्दिर कमेटी प्रधान अशोक यादव, नरेश रस्तोगी, इद्रपाल मुकदम, दिनेश यादव, राजकुमार सैनी, उपेन्द्र यादव, मोनू यादव, पूर्ण सिंह शेखावत,मित्रसेन यादव, संतोष झा सहित सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।