Rewari: नंदरामपुर बास से दिनदहाडे बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई चोर की फुटेज

BW1409DH05

धारूहेड़ा: कस्बे के गांव नंदरामपुर बास से मंगलवार को एक बाइक चोरी हो गई। बाइक चोर की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई। बाइक मालिक ने फुटेज पुलिस को सौंप दी है।Rewari: कुएं मेंं गिरी बछिया, देवकी गौ उपचार शाला टीम ने निकाली

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में अजीत कुमार ने बताया कि उसने अपनी बाइक घर के पास गली में खडी की हुई थी। जब वह घर से बाहर आया तो उसकी बाइक गायब मिली। जब घर में लगे सीसीटीवी फुटेज चैक की तो बाइक को ले जाते हुए युवक की फुटेज कैद मिली।Haryana: स्टाफ बनकर अस्पताल से बच्चा चोरी, दिल्ली में दबोची

 

चोर नंदरामपुर बास से बाइक चोरी करते राजस्थान के सिलारपुर की ओर जा रहा है। चोरी की सूचना डायल 112 पर दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौक पर पहुची पुलिस ने बाइक मालिक की शिकायत पर  बाइक चोरी की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू दी है।