Rewari: भिवाड़ी ने फिर छोड़ा अथाह काला पानी, सेक्टर के लोग घरों में हुए कैद

Best24News, Dharuhera News:  कस्बे में सोमवार रात को बरसात ने धारूहेड़ा की सूरत ही बदल कर रख दी। एक बार भिवाड़ी की ओर से अथाह काला पानी छोड़ दिया गया है। जलभराव के चलते लोग मानो जैसे घरों में कैद होकर रह गए हैं। क्योंकि घरों से बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद हो गए हैं।

pani 1

सेक्टर चार व छह की गलियों, आम रास्तों एवं सड़कों पर चारों तरफ बरसात में कंपनियों का झागदार काला केमिकल युक्त पानी ही पानी नजर आ रहा है।

 

सड़कें बनी तालाब: सेक्टर चार आरडब्लूए के प्रधान नरेंद्र यादव, पूर्व प्रधान यादराम बोकन, तेजबीर, अजीत मास्टर, जसंवत, रामनिवास, राजेंद्र, नरेश, सुरेश कुमार, डीके शर्मा, त्रिलोक, , इंद्रपाल, रामसिंह, लालाराम, राजेश सैनी, सुनील जोधा आदि ने बताया​ कि भिवाड़ी स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र से धारूहेड़ा व आसपास के गांवों में दूषित एवं रसायन युक्त पानी सालों से छोड़ा जा रहा है। रात को अथाह पानी आ गया है। जिसके चलते सेक्टर चार पूरा भर गया है।

PANI 2
धारूहेड़ा: सेक्टर चार में भरा काला पानी

फिर टूटी उम्मीद: सोमवार को जहां पार्षद केंद्रीय मंत्री राव इ्रदजीत से तथा सेक्टर चार आरडब्लएू के लोग एसडीएस से मिले थे। जिसके चलते बुधवार को 5 जुलाई का जिला प्रशासन की ओर से धारूहेडा में बैठक होनी है। लोगो का कहना है भिवाड़ी प्रशासन को रेवाडी प्रशासन का कोई डर नहीं है, सरेआम काला पानी छोड़ रहा है।

PANI 3
धारूहेड़ा: सेक्टर चार में जमा काला पानी

अलवर बाइपास पर भरा पानी: भिवाडी से आ रहा पानी सेक्टर के साथ अलवर बाइपास पर भी भरा हुआ है। जिसके चलते सोहना रोड पर सुबह से जाम जैसी स्थिति बनी रही। जलभराव के चलते सेक्टरवासी तो परेशान है कि वही सोहना जाने वाले वाहन चालक भी परेशानी से झूज रहे है।