धारूहेड़ा: जिले में ठगी के मामले नहीं थम रहे है। आकेडा के किसान के खाते से शातिरो ने तीन दिन में 1.97 लाख निकाल लिए है। पीडित की ओर से थाना धारूहेड़ा व सीएम विंडो पर शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।Rewari: धारूहेड़ा से युवती गायब
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में आकेडा के सुभाष चंद ने बताया कि उसका धारूहेड़ा पीएनबी मे खाता है। वह 26 अगस्त को किसी काम से धारूहेडा आया था। धारूहेड़ा में कहीं उसका फोन गिर गया। जब वह घर पहुंचा तो उसे फोन गिरने का पता चला। उसने दूसरे दिन फोन गिरने की शिकायत सेक्टर छह थाने में की थी। शिकायत के 10 दिन बीतने के बावजूद पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है।
जब उसने बैंक खाता चैक करवाया तो उसके खाते से तीन दिन के दौरान 1.97 लाख रूपए निकाले गए है। 26 अगस्त को एक रूपया, 27 अगस्त को 1700 सौ, 27 अगस्त को दोबारा से 5500 रूपए तथा तीसरी बार 50 हजार व चौथी बार 40 हजार रूपए निकाले गए है। वहीं 28 अगस्त को 50 हजार तथा दोबारा से 50 हजार रूपए निकाले गए है।हुंडई का अवतार, बाजार में मचाऐगा धूम, जानिए कीमत व फीचर्स ?
सुभाष इसकी शिकायत थाना धारूहेड़ा को दी। वहीं कोई सुनवाई नहीं होने पर 30 अगस्त को सीएम विंडो पर कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत दी है।
क्या कहते जांच अधिकारी: 28 अगस्त को सेक्टर में शिकायत दी थी। उन्होंने एरिया धारूहेड़ा को रिमार्क करके यहां पर भेज दी है। यहां से शिकायत डीएसपी रेवाड़ी के पास भेजी गई थी। सोमवार को डीएसपी की ओर से धारूहेड़ा थाने को रिमार्क करके भेज दी है। अब धारूहेड़ा पुलिस इसकी जाचं कर रही है।
संदीप, जांच अधिकारी