Rewari: मुआवजे व दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर AIUTUC ने निकाला जुलूस

comred RAJENDER

AIUTUC: रेवाड़ी: धारूहेड़ा की लाइफ लॉग कंपनी में हुई बलास्ट के चलते श्रमिको की दर्दनाक मौत को लेकर AIUTUC एआईयूटीयूसी के नेता एवं सोशल एक्टिविस्ट कॉमरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में सामाजिक संगठनों द्वारा 22 मार्च को जुलूस निकाला। इस मौेक पर सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा ।

Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली में बवाल, कई AAP नेता हिरासत में ?

अभी कोई गिरफ्तारी नहीं: धारुहेड़ा पुलिस थाने में घायलो के ब्यान पर ठेकेदार व कपनी मालिक के खिलाफ लपवारही की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।  लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं की गई है। प्रशासन मजदूरो की सुनवाई नहीं कर रहा है। सरेआम पूंजीपतियो का पक्ष लिया जा रहा है।

दस श्रमिकों की मौत: थाना धारूहेड़ा पुलिस के अनुसार 17 मार्च रोहतक से 8 श्रमिकों को दिल्ली रैफर किया गया था। 18 मार्च को दिल्ली अस्पताल में यूपी के बहराइच के गांव भाकरी निवासी विजय (35) ने दम तोड दिया था। वहीं 19 मार्च की रात को रोहतक पीजीआई में यूपी के मैनपुरी के गांव उसानिधा निवासी अजय (32), यूपी के गोरखपुर पोस्ट काकरखोर,

AIUTUC

गांव सेवल निवासी रामू (28), यूपी के फैजाबाद के गांव जखोली निवासी राजेश (38) तथा दिल्ली में यूपी के हरदोई के गांव कपूरपुर निवासी पकंज ने दम तोड दिया। वहीं 20 मार्च रात को अयोध्या के जंगीकापुरा के रहने वाले अमरजीत (38) ने तथा 21 मार्च को यूपी के गोंडा जिले के गांव रामगरीब निवासी देवानंद (22) ने भी दम तोड दिया।

मुआवजे की मांग

AIUTUC कॉमरेड ने बताया कि यह जुलूस 22 मार्च को नेहरू पार्क से सुबह 11 बजे शुरु होगा, जो जिला सचिवालय तक निकाला गया, जहां प्रशासन के नाम ज्ञापन भी दिया ।

Rewari Life Long Blast : झुलसे 10 श्रमिकों की मौत, परिजनो की अटकी सांसे ?

उन्होंने बताया कि इस दौरान कंपनी प्रबंधक के खिलाफ कत्ल का मुकदमा दर्ज कराने, मृतक श्रमिकों के आश्रितों को 1-1 करोड़ रुपए तथा घायलों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की जाएगी।