धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर बस स्टैंड पर रविवार शाम को ओवरब्रिज पर किसी वाहन से टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। म़तक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के शव को पहचान के लिए रेवाडी शव गृह में रखवा दिया गया है।Rewari: Delhi MCD में नौकरी लगाने के नाम पर 4.50 लाख की ठगी ?
थान धारूहेडा पुलिस ने बताया कि बासरोड स्थित राधे राधे होटल का संचालक राजेश रविवार शाम को मालपुरा जा रहा था कि उसे बस स्टैड के पास ओवरब्रिज पर एक युवक पडा मिला। उसे पुलिस को सूचना दी।Haryana: नशा तस्करों की DGP ने तोडी कमर, रेवाड़ी सहित इन 35 तस्करोंं को नहीं मिलेगी जमानत
पुलिस ने उसे रेवाडी भर्ती करवाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। म़ृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
















