Rewari Accident: NH 48 पर खडे डंपर से टैंपो टकराया, Bhiwadi की बच्ची की मौत, 8 घायल

accident nh 48

Rewari Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मसानी (NH 48 at Dharuhera)  के पास सवारियों से भरा एक थ्री व्हीलर डंपर से टकराकर पलट गया। हादसे से चीख पुकार मच गई। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Dharuhera police  को दी शिकायत में नंदरामपुर बास के रहने वाले नरेश कुमार ने बताया कि रविवार रात करीब मेहंदीपुर बालाजी से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। यहां सवारियों से भरा एक थ्री व्हीलर का चालक धारूहेड़ा जाने के लिए आवाज लगा रहा था। ऑटो में 7 सवारियां पहले से बैठी थी। चालक के कहने पर नरेश भी बैठ गया।

Masani के पास थ्री व्हीलर सड़क किनारे खड़े एक डंपर से टकराकर पलट गया। हादसे में भिवाड़ी निवासी शिवांगी पुत्री मिथलेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं धारूहेड़ा के रहने वाले शोर्या पुत्र विशाल, रन्नस पुत्र विशाल, पुनम पत्नी विशाल, विशाल पुत्र मिथलेश , उज्जेन के रहने वाला राहुल पुत्र श्यामलाल , नंदरामपुर बास के रहने वाले नरेश पुत्र प्रभाती लाल , भिवाडी की रहने वाली सवीता पत्नी सोनु घायल हो गई।

पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सोंप दिया है।