Rewari Accident: दंपति को टक्कर मार दी, जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के कैंटर चालक टाटा को छोडकर फरार हो गया।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में धारूहेडा की चांद कालोनी निवासी राजपाल ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी मेंं नौकरी करता है तथा परिवार के साथ बास रोड पर रह रहा है। 3 अप्रैल शाम को वह तथा उसकी पत्नी भगत सिंह चौक धारूहेड़ा से पैदल पैदल अपने घर चांद कॉलोनी जा रहे थे ।
जब वे बिजली बोर्ड से पहले पहुंचे थे कि एक टाटा कैंटर चालक कैंटर को भगत सिंह चौक की तरफ से तेज रफ्तार से लेकर आया तथा उसको व उसकी पत्नी बबीता को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी पत्नी गिर गई। कैंटर का पिछला पहिया सिर की साइड से चढ गया।
महिला की मौत, पति घायल: हादस में उसे मुझे काफी चोट आई। सूचना पाकर धारूहेडा के यशबीर ने भिवाडी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करयाया। जहां पर चिकित्सको उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कैंटर को कब्जे मे ले लिया तथा कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बहस्पतिवार को मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सोंप दिया है।