Rewari: भटसाणा से 8 पशु व धारूहेड़ा से बाइक चोरी

CRIME

Rewari: धारूहेड़ा कस्बे में चोर गिरोह सक्रिय हो रहा है। चोर भटसाणा गांव से रात को 8 पशु चोरी कर ले गए। वहीं विकास नगर से एक बाइक चोरी कर ले गए।

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में भटसाणा के (Dharuhera news) रहने वाले इंद्रजीत ने बताया कि वह बकरी पालने का काम करता है। उसकी बकरियों रामकिशन के घेर में बांधता है। सुबह जब वह उठा तो घेर से उसकी 5 बकरिया व 1 छोटा बच्चा बकरा तथा रामकिशन के 2 बकरे गायब थे

 

उसके बाद मैने रामकिशन को बुलाया हमने इधर उधर अपनी अपनी बकरियो को काफी तलास किया लेकिन कुछ पता नही चला।

ठेके पास से बाइक चोरी: गुरूग्राम जिले के गांव पलासोली के रहने वाले नरेंद्र ने बताया कि 7 मई कीी शाम 9 बजे विकाश नगर मे शराब के ठेके के पास बाईक खडी करके ठेके के अन्दर गया था। वापस आया तो बाइक गायब मिली। पुलिस ने पशु व बाइक चोरी कीे आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।