Rewari: वृंदावन व खाटूश्याम रूट पर दौड़ेंगी 6 नई बसें, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा दिखाएंगे हरी झंडी

roadways

रेवाड़ी: रेवाड़ी डिपो को हाल ही में 6 नई बसें मिली हैं। शनिवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा शाम 4.30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन बसों के आने से अब रेवाड़ी रोडवेज का बेड़ा 138 का हो गया है।NH 48 Dharuhera: कार की टक्कर से टेंपो पलटा, चालक की दर्दनाक मौत, दो गंभीर

वर्तमान में डिपो में 132 बसें हैं। 6 नई बसें मिलने से इनकी संख्या बढ़कर 138 हो गई है। इससे यात्रियों को कुछ हद तक राहत मिलेगी। हालांकि, डिपो को निदेशालय से 8 बसें मिलनी थी, जिनमें से 6 आ चुकी हैं और 2 बसों की भी जल्द आने की उम्मीद है।Train Time Table: यात्रीगण ध्यान दें! एक तारीख से बदल जाएगा 33 ट्रेनों का शेड्यूल, चेक करें नया टाइम टेबल

ये बसें फरीदाबाद, खाटूश्याम, वृंदावन व कई अन्य मार्गों पर चलाई जाएंगी। रोडवेज की ये सभी बसें बीएस-6 मॉडल की हैं। नई बसें मिलने से बंद व प्रभावित रूटों पर फिर से सेवाएं बहाल हो जाएंगी।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan