तीन बार पहले भी भाग चुकी है ये महिला
Rewari : यहां की (Dharuhera news) नारायण विहार कालोनी से एक महिला अपनी 5 साल के बेटे के साथ गायब हो गईं थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत बिहार के जिला सिवान के गांव पकसलिया के रहने वाले वकील ने बताया कि वह धारूहेड़ा (Dharuhera ) की एक कालोनी में परिवार के साथ रह रहा हूं।
28 मई को मेरी पत्नी 5 साल के बेटे के साथ गायब हो गई। उसने तलाश की लेकिन सुराग नही लगा। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।