रेवाड़ी: हरियाणा में धीरे धीरे आप आदमी का कुनबा बढता ही जा रहा है। बावल में आयोजित एक कार्यक्रम मे बड़ी सख्यां में आप पार्टी में आस्था दिखाते हुए पार्टी का दामन थाम लिया है।IGU Rewari: एम.फार्मेसी के लिए आवेदन 20 तक
एडवोकेट मुकेश रघुनाथपुरा ने गांव शेखपुर में आयोजित आम आदमी पार्टी की जनसभा में कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी के जन कल्याणकारी नितिया आप देख ही चुके है।

इस सभा का आयोजन शेखपुर निवासी अमित कुमार सामरिया ने किया। इस सभा में आम आदमी पार्टी महिला जिला अध्यक्ष रेखा दहिया ने भी लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। एडवोकेट मुकेश रघुनाथपुरा ने पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी की नितियो से अवगत करवाया।
इन लोगो ने थामा दामन: ईशवर सिह राठी, अमित कुमार सामरिया, डाक्टर राजबीर, अंकित कुमार , साहिल छिल्लर , विरेन्द्र कुमार, दिनेश, सोनू, विक्रम, अजीत, , गोरव, कृष्ण, बीर सिह, आदित्य, मनीष जेसे 15 सदस्यों ने पार्टी का दामन थाम लिया हैाRewari: बृजमोहन मुंजाल की 100 वीं जयंती: 506 कर्मचारियोंं ने किया रक्तदान
उन्होंने कहा हर घर व जन जन को मजबूती से जोडकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती से चट्टान की तरह खडा करगे ओर पार्टी की हर गतिविधियो का जोर शोर से आयोजन करगे ताकी आगामी लोकसभा व विधानसभा मे पार्टी को विजयी बनाया जा सके।
ये रहे मौजूद: इस अवसर पर प्रताप सिंह, रामनिवास, भगतसिंह, बलजीत, रतनलाल, शिमभूदयाल , संजीव कुमार , रामानंद, बीरसिंह अन्य गणमान्य लोग मोजूदा थे।

















