विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
विजेता रहने वाले कलाकार 28 से 30 दिसम्बर तक पंचकूला में राज्य स्तरीय महोत्सव में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
रेवाडी: राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव के दुसरे दिन हरियाणवी समूह नृत्य, रागनी, नाट्क, हरियाणवी ओरकेस्ट्रा तथा अप्रतियोगिता श्रेणी में सैकडो कलाकारों ने हरियाणवी संस्कृति के अलग-2 रंग उकेरे। महोत्सव के दौरान कलाकारों ने हरियाणवी संस्कृति को आगे बढाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के समापन्न पर विजेताओं को जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मदनपाल, स्टेट नोडल अधिकारी, अनिल कौशिक सहित अनेक गणमान्य लोगो ने सम्मानित किया।
Rewari Crime: पहचान छुपा कर रहने वाले दंपति को दस महीने की कैद
इस अवसर पर मदनपाल, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि कला मनुष्य के जीवन में रंगभरने के साथ-2 हमे उर्जा भी देती है। उल्लेखनिय है कि भारत सरकार के दिशानिर्देशानुसार आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में विजेता रहने वाली टिमे 28 से 30 दिसम्बर तक पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस अवसर पर स्टेट नोडल अधिकारी, वाई.सीओ. अनिल कौशिक ने कहा की सिमित संसाधनों के चलते भी रेवाडी जिले के कलाकार गत कई वर्षो से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को लोहा मनवा तैयार है उन्होने कहा कि कलाकार राष्ट्र को प्रगति देने के साथ-2 संस्कारों को भी जिवित रखते है।
शनिवार को प्रातः 11.00 बजे तैयार किए गए युवा महोत्सव में हरियाणवी समूह नृत्य की धमाल, लोक गायन की छटा व एकांकी के जन हितेषि संदेश ने महोत्सव के आयोजन को सार्थक संदेश दिया महोत्सव में श्रीमती सविता मदान, लियाकत अली, रुबिया भारती, डा0 रोशनी, भगवान सिंह, दीपक कुमार ने निर्णायक मण्डल की भूमिका अदा करते हुए श्रेष्ठ टिमों का चयन किया। इस अवसर पर मनोज कुमार, बाक्सिंग प्रशिक्षक, सुशीन कौशिक, सुनील खत्री वशु प्रशिक्षक, बिजेन्द्र सिंह स्टोरकीपर, झम्मन सैनी, डा0 अंकूर, विवेक यादव, रोहित यादव, अभिषेक सैनी डा0 अंकूर खेर, संगीता, हितु कौशिक, प्रासी, सिमरन, आरती मनिषा, पंकज, गोविंद, ललित, सागर, मयंक, प्रसांत महेन्दीरता आदि मौजूद रहे।
ये रहे परिणामः-
समूह नृत्य हरियाणवी में लावण्या फाउण्डेशन ने प्रथम एस.डी. स्कूल ने द्वितीय व एम.जी डांस गु्रप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तबला वादन ने प्रणय ने प्रथम आदेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हारमोनियम में सुमित, सलोनी व द्विप्ती विजेता रहे। सितार में मनीष, कथक में नितिन, मान्नया व मखिजा वितेजा रहे। ओडिसी नृत्य में श्रेहा गुप्ता विजेता रही, बासुरी में मोहन किशन विजेता रहे। भाषण में मान्या गुप्ता, प्रतिक व हर्ष विजेता रहे।
शास्त्रीय गायन में आकाश शर्मा व द्विप्ती वशिष्ट विजेता रहे। रागनी में लावणया फाउण्डेशन, एस.डी. स्कूल व अहीर कालेज विजेता रहे। नाट्क में लावण्या फाउण्डेशन, आई.जी.यु. मीरपुर व बंजारा विजेता रहे। अप्रतियोगिता श्रेणी में लावण्या फाउण्डेशन अहीर कालेज व आई.जी.यू. मीरपुर विजेता रहे।