Revent Precision Engineering कंपनी में किया पोधारोपण

revent

धारूहेड़ा: हाईवे स्थित रीवेंट प्रीसियेशन इंजीनियरिंग कंपनी में शनिवार को नेशनल पोलूशन कंट्रोल दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कंपनी पसिर में 20 से अधिक पोधारोपण किया।Rewari: यातायात पुलिस ने काटे चालान, वाहन चालकों को किया जागरूकIMG 20231202 WA0161

इस मौके पर हरियाणा प्रदूषण ​नियंत्रण कंट्र्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय प्रभारी हरिश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मोजूद रहे। उन्होंने कहा प्रदूषण को अगर समय रहते नियंत्रित नहीं किया तो यह भविष्य के लिए जान लेवा हो सकता है। पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण सबसे कारगार उपाय है। इस मौके पर कर्मचारी को सेशन के माध्यम से जागरूक किया।कोहरे से रबी फसलों को होगा भरपूर फायदा: ADO

इस मौके पर सीओओ एनएस सोहल, सीनियर वाईज प्रजिडेंट पीयूस गुप्ता, धीरज कुमार, चंद्रकांत चुग, अखिलेस, राजीव, उदय, निहाल, विकास व सतीश आदि मोजूद रहे।