धारूहेडा मे हर्षोल्लास मनाया गणतंत दिवस

SHIRI MAD

धारूहेडाः यूरो इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस (Republic day)  पर रंगारग कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य मीनू दूने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चो को सम्मानित किया गया।

KHD
धारूहेडा: खरखडा के राजकीय वमा विद्यालय में मेधावी बच्चो का पुरस्कृत करते हुए

श्रीमदभागवत कथा सेवा समिति की ओर आयोजित कार्यक्रम मे समाजसेवी बाबूलाल लांबा ने ध्वजरोहण किया। इस मौक पर बुजुर्गो व मेधावी विद्यार्थियो का सम्मानित किया । इस मोक पर डीके शर्मा, कमलेश देवी, रामाकांत, अवतार चंद, नेमीचंद, सुभाष, विजेंद्र आदि मोजूद रहे।हरियाणा समेत कई राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें वेदर अपडेट

खरखडा के राजकीय वमा विद्यालय में सरंपच सुशीला यादव न ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्कूल के मेधावी बच्चो को सम्मानित किया गया। इस मौके पर हरीश, राजकुमार, सुखबीर, राकेश राव, विजेंद्र, प्रवीण, विजय यादव आदि मोजूद रहे।

himachal
धारूहेडा: सेक्टर छह स्थित सामुदायिक केंद्र में ध्वजारोहण करते हुए

नपा कार्यालय में चेयरमैन कंवर सिंह यादव ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उपचेयरमैन अजय जांगडा, नपा सचिव प्रवीन छिकारा, डीके शर्मा, त्रिलोक धारीवाल, राकेश सैनी, राजकुमार, इ्रदपाल, प्रवीन, एमई सत्यनारायण, हरिश जेई, अनिल, शंकर, आदि मोजूद रहे।हरियाणा के रेवाडी से लाखों रूपए की नकदी व गहने लेकर दुल्हन फरार, CCTV मे कैद हुए फुटेज

euro 1
धारूहेडाः यूरो इंटरनेशनल स्कूल ध्वजारोहण करती प्राचार्य मीनू दूबे

यहां के सेक्टर छह स्थित सामुदायिक केंद्र में हिमाचल कल्चर एसोसिएयन की ओर से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। इस मोके पर प्रधान भारत भूषण ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मेधावी बच्चो को सम्मानित किया गया।