Haryana News: केमिकल युक्त पानी छोडना कानूनी अपराध: पी राघवेंद्र

BW1003DH03

कमेटी बनाकर एक दूषित पानी का करे समाधान
Haryana news,  Best24News: राजस्थान से छोडे जा रहे पानी की पानी के समाधान के लिए गुरूवार को हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के चेयरमैन पी राघवेंद्र ने बैठक ली। बैठक में एडीसी रेवाडी की अगुवाई में 201 लोगो की कमेटी बनाकर इस समस्या का समाधान करवाने की बात कही।Rewari Murder News : धुलंडी पर युवक की हत्या, जानिए क्या था विवाद

उन्होने कहा राजस्थान के सचिव से वे संपर्क में है, इस समस्या करवाना बहुत जरूरी है। उन्होने कहा केमिकल युक्त पानी छोडना भी कानूनी अपराध है।

NH KALA PANI 11zon
धारूहेडा: हाईवे की सर्विस लाईन पर जमा राजस्थान से आया हुआ पानी

बता दे कि औद्योगिक क्षेत्र से धारूहेड़ा व आसपास के गांवों में दूषित एवं रसायन युक्त पानी कई सालों से छोड़ा जा रहा है। दूषित पानी के इस मामले को लेकर धारूहेड़ा नपा की पूर्व उप-चेयरपर्सन सुमित्रा मुकदम ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की हुई है।

याचिका के बाद राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को इस मामले में एनजीटी द्वारा तलब किया जा चुका है। इसके बावजूद पानी छोडा जा रहा है।

Baba Murlinath Mela : कबडडी प्रतियोगित में गादला की टीम विजेता
20 लोगो की बनेगी कमेटी: एडीसी की अगुवाई में 20 लोगो की कमेटी बनाई जाएगी, कमेटी में हुडा, पोलूशन, उद्योगपति, नपा चेयरमैन व उपचेयरमैन को शामिल किया जाएगा। कमेटी ओर से शोर्ट टर्म व लोंग टर्म समाधान के लिए सुझाव मांगे जाएंगे।

इस मौके पर डीसी रेवाडी अशोक गर्ग, एडीसी , एसडीएम होशियार सिंह रेवाडी, नपा चेयरमैन कंवर सिंह, उपचेयरमैन अजय जांंगडा, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड धारूहेडा, नपा सचिव प्रवीण छिकारा, पूर्व पार्षद दिेनेश राव आदि मोजूद रहे।
धारूहेडा: बैठक मे मोजूद कर्मचारी व अधिकारी