धारूहेडा: सुनील चौहान। थाना सैक्टर 6 धारुहेड़ा पुलिस ने नाबालिग का अपहरण व उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को काबू कर लिया है। आरपित की पहचान सैक्टर 6 धारूहेड़ा की गोयल कॉलोनी निवासी सुमित कुमार के रूप मे हुई है। पुलिस में शिकायत दी थी कि एक व्यक्ति ने बताय कि वह 26 अक्तूबर की रात को परिवार के साथ सोया हुआ था। अगले दिन सुबह जब हमने उठकर देखा तो मेरी 14 वर्षीय नाबालिग लड्की अपने बिस्तर पर नही मिली। हमने आस-पास पूछा पर उसका कहीं पता नही चला। नाबालिग पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोति युवक व नबालिक को काबू कर लिया है। नाबालिग के बयान दर्ज कर उसके परिजनों का सौंप दी हैं वहीं आरोपित युवक को काबू अदालत में पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।