धारूहेंडा :केंद्रीय राज्य मंत्री Rao Inderjit Singh ने कहा कि आने वाले समय में रेवाड़ी जिला मेडिकल हब बनने जा रहा है। यहां पर विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Rewari AIIMS) का शिलान्यास करेंगे। वे आज एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर धारूहेंडा में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे।
हरियाणा में 4 बड़ी परियोजाओं का शिलान्या होगा। मोदी इसी दिन हांसी-रोहतक रेल लाइन, यमुनानगर थर्मल प्लांट, ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट शामिल है इसी दिन प्रधानमंत्री हांसी-रोहतक रेलवे लाइन, ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो, यमुनानगर में बनने वाले 800 मेघावाट के थर्मल पावर प्लांट की भी आधारशिला रखेंगे।
Sangwadi Canal में गिरी बाइक, Rajathan Tizara के दो श्रमिकों की मौत
केंद्रीय मंत्री Rao Inderjit Singh ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि साउथ हरियाणा के लिए य़ह एम्स मिल का पत्थर साबित होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए बेहतरीन इंतजाम किए जाएंगे।
Rao Inderjit Singh ने बताया कि माजरा भालखी में बनने वाले एम्स से रेवाड़ी के आसपास के जिलों सहित राजस्थान के जिलों को भी इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार मेडिकल सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोतरी के साथ मेडिकल एजुकेशन, नर्सिंग और स्वास्थ्य संबंधित रिसर्च अनुसंधान को भी बढ़ावा मिलेगा।
Sarita Murder को लेकर पुलिस ने खोला राज, जालिए दगाबाज सहकर्मी ने क्यों की हत्या
इसके अलावा प्राइवेट वॉर्ड, ट्रामा बेड व आयुष बेड की सुविधाएं भी कैंपस में मिलेंगी। राव ने कहा की भिवाडी के दूषित पानी जो दुबारा खोल दिया है । 16 फरवरी के बाद उसको फिर से बंद कराया जाएगा l धारूहेंडा की जनता को परेशानी नहीं होने दी जाएगी l ट्रक यूनियन व ज्योतिबा पार्क में उनका स्वागत किया गया।
ये रहे मौजदू: नपा प्रधान कवर सिंह , डीडी पीओ एच पी बंसल, नपा उप प्रधान अजय जांगडा, ब्लॉक समिति के प्रधान दलबीर, किरण अधिवक्ता, राकेश यादव, मंगल सिंह, महेन्द्र जांगडा , रामनिवास, रणधीर सिंह, सरपंच सुमन यादव, अशोक कोसलिया, मनोज सैनी, ईश्वर सैनी , श्री भगवान, अनिल अधिवक्ता ,ईश्वर मुकदम, डॉक्टर अश्विनी जोशी, प्रशांत ,सुनील मूसेपुर , पूर्व प्रधान सज्जन, धर्मपाल, नरेंद्र यादव सहित नपा पार्षद अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे l