मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

अलवर बाइपास पर रैंप कार्य जोरों पर, भिवाड़ी के अधिकारियों की उडी नींद, अब आएगा मजा

On: July 28, 2023 9:26 PM
Follow Us:

धारूहेड़ा: राजस्थान से छोडे जा रही दूषित पानी को रोकने के लिए अलवर बाइपास पर धारूहेड़ा की ओर से रैंप बनाया जा रहा है। रैंप बनाने की सूचना से अब भिवाडी के अधिकारियो की नींद उड गई है। हानांकि एक रात पहले काफी रैंप बना दिया गया था लेकिन बारिश के चलते सारा मेटिरियल बह गया। ऐसे में अब दोबारा से कार्य किया जा रहा है।Haryana: राजपूत समाज ने रेवाड़ी में फूंका BJP का पुतला, जानिए क्या थी वजह

जानिए क्या होगा नुकसान: अब तक काला पानी सेक्टर छह व चार धारूहेड़ा वासियों के लिए परेशानी बना हुआ है। रैंप बनाने का कार्य शुरू करते ही अलवर जिला प्रशासन को यह बात सताने लगी है कि अगर धारूहेड़ा में रैंप बना दिया गया तो भिवाड़ी की उद्योग इकाइयों का गंदा पानी अब भिवाड़ी की भगत सिंह कॉलोनी सहित बीड़ा ऑफिस कार्यालय में भरेगा।

 

यह भी पढ़ें  Big Accident in Rewari: टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर, जीजा की मौत, साला सहित दो गंभीर

ईंट का जबाब पत्थर: कितनी बार राजस्थान सरकार से अपील की गई। लेकिन भिवाडी सरकार को कोई असर हीं नहीं हुआ। काला पानी से धारू क्या नुकसान है।

क्या कहते नपा प्रशासन: धारूहेडा नपा के उपचेयरमैन अजय जांगडा ने बताया पिछले चार साल में कई बार बैठक की गई, लेकिन भिवाडी प्रशासन की गुंडागर्दी कम नहीं हुई। सरेआम काला पानी छोडा जा रहा है। भिवाडी के अधिकारी काले पानी को लेकर गंभीर नहीं है। अस्सी फीसदी कंपनियो ने काला पानी छोडा जा रहा है।Rewari: मसानी के पास हुआ हादसा: पत्नी की मौत, पति घायल Accident Video viral

यह भी पढ़ें  Haryana News: UPSC में हरियाणा का जलवा, इस साल 39 युवाओं ने मारी बाजी, जानिए आपके जिले से कौन है

पांच साल बाद जागा भिवाड़ी प्रशासन: मामले को गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को अलवर कलेक्टर सहित भिवाड़ी के प्रशासनिक अधिकारी भिवाड़ी में दौरा किया । इनता ही नहीं कलेक्टर ने सीईटीपी व एसटीपी प्लांट का निरीक्षिण करते कहा तो कंपनियां बारिश की आड से छोड रही केमिकल युक्त पानी छोड रही है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

PANI

 यहां भी किया निरीक्षण: अलवर कलेक्टर पुखराज सेन ने शुक्रवार को उत्तम स्ट्रिप्स सहित पट्टा पट्टी बनाने वाली कई कंपनियों का निरीक्षण किया साथ ही कंपनी के अंदर बनाए गए रेन हार्वेस्टिंग वाटर प्लांट का भी निरीक्षण करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें  Bhiwadi: पेशी के दौरान दो सगे भाईयो ने कहा तीन बार तलाक, जानिए फिर क्या हुआ

Rewari: मसानी के पास हुआ हादसा: पत्नी की मौत, पति घायल Accident Video viral
ये रहे मौजूद: कलेक्टर के साथ बीड़ा सीईओ श्वेता चौहान, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अमित शर्मा, खैरथल जिला विशेष अधिकारी ओमप्रकाश बैरवा सहित रीको के यूनिट मैनेजर मौजूद रहे।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now