राजपूत सभा बैठक: बुराईयों से दूर रहने का दिलाया संकल्प

RAJPUT SABHA
धारूहे़डा: नंदरामपुर बास रोड पर आयोजित बैठक में मौजूद

धारूहेड़ा: राजपूज सभा की बैठक नंदरामपुर बास रोड स्थित दुर्गा मंदिर में अखिल भारतीय क्षत्रिय संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय सिंह राजावत की अध्यक्षता में हुई।

RAJPUT SABHA
धारूहे़डा: नंदरामपुर बास रोड पर आयोजित बैठक में मौजूद

राजपूत सभा धारूहेड़ा के अध्यक्ष चरण सिंह ने बैठक में सामाजिक कुरूतियां बाल विवाह, दहेज प्रथा को दूर करने और समाज के उत्थान के बारे में चर्चा की। बैठक के समापन पर सभी को बुराईयो से दूर रहने का सकंल्प दिलाया गया।Rewari: रोड जाम को लेकर दर्ज हुई प्राथमिकी नहीं हुई कैंसिल

 

इस मौक़े पर उपाध्यक्ष जितेंद्र नेगी, श्याम सुंदर , बीर सिंह, रण सिंह, राहुल राजपूत, रामबीर सिंह, दलीप सिंह, राजपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, सतबीर सिंह, सरजीत सिंह, हरकेश, विश्वजीत सिंह आदि सभा से जुडे लोग उपस्थित थे।