Rajasthan News: अलवर में रोजगार मेला 25 को, जानिए कौन कौन सी कंपनियों करेगी भर्ती

ROJGAR MELA 1

Rajasthan News: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशी की खबर है। अलवर जिले में कंपनियों की ओर से स्पेशल भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते राजस्था की नामी कंपनियों को तकनीकी क्षेत्र में रोजगार देंगी।

रोजगार कार्यालय में लगेगा मेला

अलवर जिला रोजगार कार्यालय में 25 जुलाई को सुबह 10 बजे रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर कंपनियो की ओर से सीधी भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभियर्थी रोजगार कार्यालय आकर इस सेवा का लाभ ले सकता है।

सुनहरा मौका: जिला रोजगार अधिकारी श्रेष्ठ दीक्षित ने बताया कि शिविर में जापानी जोन नीमराणा की कंपनी, आईटीआई, प्लंबर, कारपेंटर, डीजल मैकेनिक पदो पर भर्ती करेगी। जिसके चलते सीनियर सैकंडरी उत्तीर्ण आयु के 18 से 24 साल होनी । Rajasthan News

यजाकी इंडिया प्रा. लि. भिवाड़ी, हेल्पर आईटीआई, अप्रेंटिस ऑपरेटर, डिप्लोमा इंजीनियर भर्ती किए जाएंगी। इसमें भर्ती के लिए कोई अनुभव की जरूरत नहीं है।Rajasthan News

आयशर ट्रैक्टर, टेफे मोटर, अलवर आईटीआई व डिप्लोमा होल्डर, मैटसो ऑटोटेक, अ व वैल्डर अप्रेंटिश भर्ती करेगी। वही हेवल्स इंडिया लिमिटेड नीमराणा बीटेक, डिप्लोमा, इंजीनियर भर्ती करेगी, जो कि वर्ष 21 से 23 के पास आउट हो तथा उनकी आयु 22 से 25 वर्ष की होनी चाहिए।