मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रेल यातायात इन दिन रहेगा प्रभावित, फुलेरा-रेवाड़ी रेलगाड़ी भी रहेगी रद्द… जानिए शेड्यूल

On: January 3, 2024 1:57 PM
Follow Us:

रेवाड़ी: उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 19619 फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा 4 जनवरी को रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 19621, फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा जो 4 जनवरी को फुलेरा से प्रस्थान करेगी वह नारनौल तक संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा नारनौल-रेवाड़ी स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

Dharuhera: माता सावित्रीबाई फुले को जयंति पर किया नमन
रेलवे की ओर से जयपुर मंडल के रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा रेलखंड के बीच अटेली यार्ड में 4 जनवरी को समपार फाटक संख्या-30 पर एलएचएस बॉक्स डालने का कार्य किया जाएगा। इसके चलते यातायात ब्लॉक लिया जा रहा है। ऐसे में 4 जनवरी को फुलेरा-रेवाड़ी रेल गाड़ी रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें  हरियाणा हर घर गृहणी योजना: हरियाणा की महिलाओं को मिलेगा ₹500 में गैस सिलेंडर, पर करना होगा इस योजना के लिए आवेदन

RAILWAYS STATION

गाड़ी संख्या 19618 रेवाड़ी-मदार रेलसेवा 4 जनवरी को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी वह रेवाड़ी के स्थान पर नारनौल स्टेशन से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा रेवाड़ी-नारनौल स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।शीतलहर ने छुटाई कंपकंपी, सर्दी बचाव के बताए नुक्से

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 22950 दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 4 जनवरी को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा खाटुवास स्टेशन पर 01 घंटे 05 मिनट रेगुलेट रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14706, ढेहर का बालाजी-भिवानी रेलसेवा जो 4 जनवरी को ढेहर का बालाजी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निजामपुर स्टेशन पर 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।

यह भी पढ़ें  नपा चेयरमैन चुनाव : छठे दिन छह ने किया नामांकन, जानिए किस किस ने किया नामांकन

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14087 दिल्ली-जैसलमेर रेलसेवा जो 4 जनवरी को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-बांदीकुई-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now