IGU Rewari: भाषण प्रतियोगिता में राधिका व ज्योति रही प्रथम

IGU NSS

विश्वविद्यालय स्तरीय भाषण और काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित
IGU Rewari : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस और हिंदी दिवस उत्सव ‘उमंग’ के अवसर पर एनएसएस, साहित्यिक क्लब और हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय स्तरीय भाषण और काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गयां

जिसमें भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘विकसित भारत 2047 में युवाओं की भूमिका’ और कविता पाठ प्रतियोगिता विषय ‘आधुनिक समाज में महिला: सुरक्षा, सम्मान एवं समानता’ पर प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी. यादव द्वारा की गई।

प्रतियोगिता में कुल 58 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें कविता पाठ में चांदनी, राजकीय महिला महाविद्यालय रेवाड़ी ने प्रथम, भारती, अंग्रेजी विभाग और ज्योति, भौतिकी विभाग, आईजीयू ने संयुक्त रूप से द्वितीय और निकिता, राजकीय महिला महाविद्यालय रेवाड़ी और अनामिका राजकीय महिला महाविद्यालय अटेली ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

IGU

भाषण प्रतियोगिता में राधिका आईजीयू और ज्योति राजकीय महिला महाविद्यालय रेवाड़ी से प्रथम स्थान पर रहे, मानसी आईजीयू और आशा यदुवंशी डिग्री कॉलेज नारनौल ने द्वितीय और सुषमा राजकीय महाविद्यालय सिहमा और जसदीप राजकीय महिला महाविद्यालय नारनौल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। यशवीर को मुख्य वक्ता के रूप में सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।

कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव ने प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रतिक चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के तौर पर निखिल, समाज सेवी एवं संस्थापक ज्ञानवृक्ष फाउंडेशन, प्रियंका यादव, ब्रांड अंबेडसर स्वच्छ भारत अभियान- रेवाड़ी एवं सामाजिक कार्यकर्ता और डॉ. सुधीर यादव, प्राध्यापक, राजकीय सी.से. विद्यालय, माजरा भालखी उपस्थित रहे। मंच का संचालन लक्ष्य यादव, पूर्व छात्र, प्रबंधन विभाग के द्वारा किया गया।

समापन सत्र में प्रोफेसर तेज सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुशांत यादव और वाईआरसी कॉर्डिनेटर डॉ. समृद्धि, संदीप, राकेश मौजूद रहे।