भिवाडी/ रेवाडी: गुरुनानक देवजी के प्रकाश पर्व पर रेवाडी भिवाडी व धारूहेडा के गुरुद्वारों में शनिवार को अखंड पाठ शुरू हुआ। रविवार को नगर कीर्तन निकाला जाएगा। हर साल कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाने वाली बैकुंठ चतुर्दशी रविवार को मनाई जाएगी।
भिवाडी के स्कीम नंबर दो स्थित गुरुद्वारा, मालाखेड़ा गेट स्थित गुरुद्वारा और एनईबी स्थित गुरुद्वारे में शनिवार सुबह 48 घंटे का अखंड पाठ प्रारंभ हुआ। 27 नवंबर को अखंड पाठ का भोग पड़ेगा।Bhiwadi: नहीं टूटा सर्वाधिक मतदान 2013 का रिकोर्ड, जानिए इस बार तिजारा विधानसभा में कितना रहा मतदान ?

मालाखेड़ा गेट गुरुद्वारे के प्रधान एडवोकेट सरदार तारासिंह ने बताया कि रविवार दोपहर 2 बजे मालाखेड़ा गेट गुरुद्वारे से नगर कीर्तन निकाला जाएगा। इसमें बैंड, घोड़ों पर गुरु की लाडली फौज, कीर्तन करती महिला संगत, पंज प्यारे और साहिब गुरुग्रंथ साहिब की पालकी होगी।
नगर कीर्तन प्रमुख मार्गों से होकर स्कीम दो स्थित गुरुद्वारा पहुंचेगा। इस दिन स्कीम नंबर दो स्थित बैकुंठधाम मंदिर में तुलसी विवाह और दीपदान होगा। महंत पं. सुमेर गिरी महाराज ने बताया कि सुबह 6 बजे भगवान लक्ष्मीनारायण का अभिषेक कर नई पोशाक पहनाई जाएगी।रेवाड़ी की कालोनियां क्यों नहीं हुई वैध, जानिए कौन है इसके लिए जिम्मेदार ?
कार्तिक महात्म्य सुनाया जाएगा। महिलाएं सुबह से लेकर शाम तक कीर्तन और दीपदान करेंगी। शाम 5 बजे बैकुंठधाम मंदिर से भगवान शालीग्राम की बारात निकाली जाएगी, जो स्कीम दो में होती हुई वापस बैकुंठधाम मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद तुलसी विवाह होगा।















