Rewari: शिव महापुराण कथा: प्राचीन शिव मंदिर धारूहेड़ा में उमडी भीड़

shiv puran 2

धारूहेड़ा: यहां के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन मंगलवार को भक्तों की भारी भीड़ उमडी। कथा वावक आचार्य भारत भूषण दिक्षित ने अपनी ज्ञानवाणी से किया पूरे पंडाल को पूर्ण भक्तिमय बना दिया ।

KATHA
कथा वावक आचार्य भारत भूषण दिक्षित

कथा में शिवलिंग पूजा, स्थापना विधि व नारद मोह का मंचन किया। कथा वाचक ने श्रद्धालुओं को बिल्वपत्र और एक लोटा जल के माध्यम से हर समस्या का समाधान होता है उन्होंने बताया कि शिव को किस तरह से जल चढ़ाना चाहिए।

 

शिव की उपासना के महत्त्व के साथ शिव की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर झांकियां भी निकाली गई।मनाली घूमने गए रेवाड़ी के चार युवकों का टूटा संपर्क.. जानिए कैसी मिली राहत

 

पंडित अश्वनी जोशी ने बताया कि कथा का समापन 16 जुलाई को होगा। 17 जुलाई को पूर्ण आहूति के साथ हवन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कथा मंदिर परिसर में दोपहर 2 से 5 बजे तक होती है।