धारूहेडा: यहां के जौनावास फीडर में मरम्मत कार्य के चलते फीडर से जुडे करीब आधा दर्जन गांवो में शुक्रवार, 01 अप्रैल को सुबह 7 से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
विद्युत निगम के एसडीओ पी प्रताप सिंह ने बताया कि फीडर में तारो के मरम्म्त व अन्य मैंटीनैंस कार्य किया जाएगा। जिसके गांम रोजका, जोनावास, गोकलुपर, खटावली, मसानी आदि गांवो मेें बिजनी आपूर्ति बाधित रहेगी। मेंटीनेस कार्य करने बाद बिजली दी जाएगी।