धारूहेडा: सुनील चौहान। सोनीपत में नैचुरल स्ट्रोंग पावर लिफ्टिंग फैडरेशन की ओर से ऑल इंडिया पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप आयोजित की गई जी। प्रतियोगिता मे देशभर से खिलाडियो ने भाग लिया। वहीं धारूहेड़ा के 4 खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक प्राप्त हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। धारूहेडा पहुंचने पर सेक्टरवासियो की ओर से खिलाडियो का स्वागत किया। धारूहेडा निवासी कोच गुलशन शर्मा ने बताया कि धारूहेडा से छह खिलाडियों ने भाग लिया था। वहीं प्रतियोगिता में देशभर से 500 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में गुलशन कुमार 110 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक, वरुण कैशिक ने सब जूनियर 100किलो ग्राम वर्ग भार में स्वर्ण पदक, आयुष सपरा सीनियर 82.5 स्वर्ण पदक, मोहित यादव ने सब जूनियर 82.5kg वर्ग भार में स्वर्ण पदक प्राप्त किए।