धारूहेडा: सुनील चौहान। एक या दो नहीं बल्कि तीन..वो भी गोल्ड.. जी हां हम बात कर रहे हरियाणा के कस्बा धारूहेडा की दिव्यांग पूजा यादव की। जिसने भवनेशवर के उडीसा मे आयोजित 20वे चार दिवसीय नेशनल पैरा एथलिट चैम्पियनशीप में धारूहेडा की पूजा यादव ने डिसकस थ्रो व जेवलिन मे गोल्ड तथा शोटफुट में सिल्वर अवार्ड हासिल एक बार फिर नया कीर्तिमान हासिल किया है। इससे पहले भी वह कई बार नेशनल लेबल पर गोल्ड अवार्ड हासिल कर चुकी है।
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग में डिप्टी डायरेक्टर व धारूहेडा के राजीव गांधी स्टेंडियम में रहे कोच टेक चंद ने बताया पांच साल पूर्व पूजा यादव को खेलों के प्रेरित किया था। पूजा यादव कुएं में गिर गई जिससे उसकी रीड की हडडी मे चोट आने पर वह चारपाई पर पहुंच गई थी। लेकिन स्पोर्ट विभाग की ओर से उसमें हौसला पैदा किया ओर धारूहेडा स्टेडियम में अभ्यास करने लगी। जिसकी बदोलत आज वह नेशनल लेबल की खिलाडी बन गई है।
पहले ही जीत चुकी है नेशनल अवार्ड
2017 में शोटपुट में ब्रोज
2018 में शोटपुट व जेवलिन मे गोल्ड तथा डिसकस थ्रो में बा्रज
2019 दुबई में आयोजित इंटरनेशनल पैरा ओल्मपिक में डिसकस थ्रो में ब्रोज अवार्ड
2021 में नेशनल पैरा ओलंपिक में तीन गोल्ड अवार्ड
पूजा यादव ने कहा कि मै दिव्यांग होने के चलते पूर्णतया बिस्तर पर आ चुकी थी। लेकिन कोच सतबीर सिंह ने न केवल मुझे प्रशिक्षण दिया बल्कि मेरा हौसला बढाया। उन्ही के हौसले से प्रेरित होकर आज में नेशनन व इंटरनेशनल खेलो में अपनी प्रतिभा दिखा रही हूं। मै आजीवन कोच सतबीर सिंह की शुक्रगुजार रहूंगी। जो मुझे इस लायक बनाया।
दी बधाईया: पूजा यादव के अवार्ड जीतन पर नपा चेयरमैन कंवर सिंह, उपचेयरमैन सत्यनारायण, राकेश सैनी, इद्र यादव जौनावास, राकेश, अनिल यादव, अंकित मुकदम, बल्ली यादव आदि ने बधई दी। उन्होंने कहा धारूहेडा पहुचंने पर जगल बैबलर के पास उनका स्वागत किया जाएगा।