Political News: कापड़ीवास चौक पर जन आशीर्वाद यात्रा का होगा अभूतपूर्व स्वागत : सतीश खोला*

POLITICAL NEWS

Political News :  भाजपा सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने आकेड़ा गांव में जनसंपर्क कर 17 अगस्त को कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत के लिए निमंत्रण दिया।Political News:

\सतीश खोला ने कहा की भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है और सैकड़ों की संख्या में कापडीवास चौक पर यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत करेंगे।

aakeda उसके बाद उनकी यात्रा का मसानी में स्वागत किया जाएगा तथा वहां पर संबोधन भी होगा। इतना ही दो राज्यों में 110 जगह स्वागत किया जाएगा। जन सम्पर्क कार्यक्रम में आंकेड़ा के पूर्व सरपंच प्रेम कुमार, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष जसवंत अहीरवाल ,युवा गुर्जर नेता विजय तोंगड ,रोशन गुज्जर, रतनलाल थानेदार ,मास्टर जसवंत, ऋषि कुमार ,

विष्णु लाला , रूपचंद, शीला देवी, ज्ञानो देवी, पिंकी, धर्मपाल, लक्ष्मीचंद, प्रीति, विजय, सुरेंद्र, ललित कुमार, मुकेश कुमार, सुभाषचंद्र, सतीश कुमार, रामनिवास कुमार, जोगिंदर, सुभाष, नरेश, ईश्वर सिंह, विजेंद्र, राजकुमार, बिट्टू, लक्ष्मीनारायण, समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।