Rewari: सुठानी में धार्मिक स्थल में तोड़फोड करने वाले चढे पुलिस के हत्थे

ARRESTED

बावल: गांव सुठानी रात को धार्मिक स्थल पीरबाबा में तोड़फोड़ करने वाले तीन युवको को कसौला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव जलालपुर निवासी शिव कुमार उर्फ एसपी , गांव सुठानी निवासी सुनील व गांव टीकला निवासी सीताराम में हुई है।

THANA KASOLA
गांव सुठानी के सरपंच प्रदीप कुमार ने बताया कि दो अगस्त की रात धार्मिक स्थल पीरबाबा पर कुछ युवकों ने तोड़फोड़ कर दी और तेल डाल कर एसी में आग लगा दी। उस समय वे वहां से फरार हो गए थे।Haryana: नूंह हिंसा के चलते हरियाणा रोडवेज का संचालन बंद, यहां पढिए रूट!

सुबह चला पता: जब लोग धार्मिक स्थल पर पहुंचे तो मामले का पता चला। सरपंच की शिकायत पर थाना कसौला पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
खुशखबरी: राव इंद्रजीत की मांग पर इस दिन से रेवाड़ी भी रूकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
तीन काबू: पुलिस ने गुरूवार को तीन आरोपियों को काबू कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी अभी फरार है। जिसके लिए धर-पकड़ जारी है। तीनो को एक दिन रिमांड पर लिया गया है ताकि इनकी निशानदेही पर चौथे को काबू किया जा सके।