रेवाडी: सुनील चौहान। जसवंत नगर में रामप्रसाद यादव ने अपने 45वें जन्मदिवस पर पौधारोपण कर लोगों को प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया । उन्होंने कहा कि अक्सर लोग केक काट व अन्य अनाप शनाप खर्चे जन्म पर दिवस करते है। यह फिजूल खर्ची न करके हमें प्रकृति के प्रति जागरूक होकर अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने आमजन से प्रदूषण से बचने और प्रकृति की सुंदरता को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करने की अपील की। वह लगातार दस साल से जनम दिवस पर पौधारोपण कर रहा है। 45वें जनम दिवस पर न केवल दस पौधे लगाए वहीं 35 पौधे आस पास के लोगों को भी भेंट किए। इस मौके पर हिमांशु यादव, मनीषा यादव, पुनीत जांगडा, यतिन जागंडा, नवनीत यादव, सतबीर चौहान आदि मौजूद रहे।