धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर मालपुरा के निकट सामान से लदी एक पिकअप पलट गई, जिसके चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रोहतक रैफर कर दिया गया है। पिकअप के पलटने से हाईवे पर कुछ समय जाम जैसी स्थिति बन गई थी।
सेेक्टर छह पुलिस के अनुसार राजस्थान के कोयता निवासी संजू चौधरी लहसुन व सब्जियों से भरी पिकअप से जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहा था। हाईवे पर मालपुरा के पास कट पर अचानक चालक अनियंत्रित हो गया।
जिसके चलते पिकअप हाईवे पर पलट गया। वहीं पिकअप पलटने के साथ ही सामने से आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से पिकअप के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के पश्चात हाइवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई।
हाइवे पर जाम लगने की सूचना पाकर सेक्टर छह व यातायात पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस ने पिकअप चालक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने के चलते रोहतक रेफर कर दिया। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति का बयान अभी दर्ज नहीं हो पाया है तथा दुर्घटना का किन कारणों से हुआ यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पिकअप को हाईवे से हटवाते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।