मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Bhiwadi: रूपए हडफने के लिए पिकअप चालक ने रचा ये खेल, जानिए कैसे खुला राज ?

On: November 24, 2023 9:58 PM
Follow Us:
पहलगाम आंतकी हमले के बाद भिवाड़ी में बडी कार्रवाई,

भिवाडी: हरियाणा से राजस्थान अंडे की सप्लाई लेकर लोट रहे पिकअप चालक ने 1 लाख रुपए हड़पने की नीयत से खुद ने हीं पिकअप गाड़ी का शीशा तोड़ डाला। इतना ही पुलिस व मालिक को नकदी लूट की सूचना दी।

यू खुला राज: लूट का सूचना पाकर भिवाडी पुलिस मौके पर पहुंची तथा पिकअप चालक से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में ड्राइवर ने पूरा सच उगल दिया। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पिकअप के मालिक ने ड्राइवर के खिलाफ खुशखेड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है।Narnaul: हरियाणा पुलिस को झटका, संदीप फौजी मर्डर केस में गेंगस्टर पपला गुर्जर बरीPICKUP

यह भी पढ़ें  Rewari: एचएसआइडीसी के मैनेजर पर हमला

खुशखेड़ा थाना अधिकारी हनुमान प्रसाद ने बताया कि हरियाणा के भांमड़ा गांव के रहने वाले सतवीर के पास एक पिकअप गाड़ी है। जिसे वह अंडे सप्लाई करने के लिए काम में लेता है। भामड़ा गांव का ही रहने वाला प्रवीण प्रजापत उसका ड्राइवर है। वह क्षेत्र से अंडों की सप्लाई कर और उसका करीब 1 लाख रुपए का कलेक्शन लेकर वापस हरियाणा जा रहा था।Narnaul: हरियाणा पुलिस को झटका, संदीप फौजी मर्डर केस में गेंगस्टर पपला गुर्जर बरी

खुशखेरा बिरनवास रोड पर एक लाख रूपए लूट ले जाने की झूंठी सूचना कंट्रोल रूम को दे दी। जिस पर पुलिस ने तुरंत ही एक्शन लिया और चारों तरफ नाकाबंदी कराई और ड्राइवर से भी पूछताछ की, गाड़ी के मालिक सतवीर को भी मौके पर बुलाया गया।

यह भी पढ़ें  Rewari: हडताल पर बैठे कर्मचारियों ने बस को रोककर स्थाई कर्मचारियों के साथ की मारपीट

पुलिस के द्वारा ड्राइवर प्रवीण से सख्ती से पूछताछ की तो प्रवीण सच्चाई उगल ली। पुलिस ने काबू करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now