सैनी धर्मशाला में सुनी जन समस्याएं: डॉ. सतीश खोला
धारूहेड़ा: परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने धारुहेड़ा शहर के बास रोड स्थित सैनी धर्मशाला में जन समस्याएं सुनी। भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सैनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही। मौके पर ही 25 परिवारो की डीजीटल शिकायत दूर की तथा उनके बीपीएल कार्ड जनरेट करवाए तथा सीएससी से प्रिंट करवाकर वितरित किए।
डॉ. सतीश खोला ने कहा की सरकार के सभी पोर्टल सरल है पात्र लोगो को समझकर, तुरंत सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए । एक लाख अस्सी हज़ार से कम अमदनी वाले परिवारों को मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना से जोड़ा गया हैनीमराणा बैंक मैनेजर ने रेवाड़ी होटल में लगाई फांसी
राजस्थान से आने वाले प्रदूषित पानी पर भी विशेष चर्चा हुई। डॉ. सतीश खोला ने कहा की इसके लिए कैप्टन परिवार पूरी तरह जिम्मेदार है क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार है ओर रेवाड़ी में कांग्रेस के विधायक है। अपना सम्मान बचाना है तो कैप्टन परिवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।दिल्ली में आई बाढ़, आर्मी और नौ सेना से संभाला मोर्चा
कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा रामपाल यादव, मिडिया प्रभारी विवेक यादव,मंडल महामंत्री नानक चंद खोला ,कंवर सिंह, धर्मवीर यादव, जिला महामंत्री किसान मोर्चा अशोक कोसलिया,सीएम विंडो एमीनेट पर्सन राज कुमार सैनी, सावन सैनी, देवराज,मंडल सचिव उमेश सैनी,सुरेश सैनी , ईश्वर मुकदम, प्रकाश सैनी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
धारूहेड़ा: सैनी धर्मपाल में लोगो की समस्याएं सुनते हुए