Rewari: डंपिंग यार्ड से परेशान लोगों ने काटा बवाल, केंद्रीय मंत्री राव इंंद्रजीत सिंह ने दिया आश्वसन

Rewari News, Best24News: बावल के गांव रामसिंहपुरा के समीप बनाए गए डंपिंग यार्ड का विवाद अब फिर से सुलगने लगा है। दुर्गंध से परेशान रामसिंहपुरा के आस आसपास के गांवों के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से मिला।
ग्रामीणो ने मुलाकात कर यार्ड से हो रही परेशानियो लेकर रोष जताया। केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि जल्द ही सीएम से मुलाकात कर इस समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।Rewari Crime: शराब के लिए मांगें पैसे, नहीं दिए तो पूरे कुनबे को पीटा
पूर्व सरपंच ने बताया कि रामसिंहुपरा में बनाए जाने वाले डंपिंग यार्ड में रेवाड़ी से लेकर गुरुग्राम-मानेसर तक का कचरा लाकर डाला जा रहा है, जिससे यहां का वातावरण बदबूदार हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से मिलकर क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया है। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि क्षेत्र के लोगों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। समस्या का जल्द समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।खुशखबरी: 14 सितंबर तक फ्री में करे आधार कार्ड अपडेट, जाने कैसे करे अपडटे ?
केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करने वालों में पूर्व सरपंच चौधरी चरण सिंह एडवोकेट, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव रामकिशन महलावत, माजरा गांव के सरंपच विकास चौधरी, सतबबीर उर्फ पाेलू नैचाना, शेर सिंह कटारिया, रामसिंह पुरा से सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र लांबा, कर्नल रोशन सिंह व मनोज प्राणपुरा सहित अन्य मौजूद रहे।