धारूहेडा: भिवाडी से धडल्ले से दूषित पानी छोडा जा रहा है। ये पानी औद्योगिक एरिया मे बडी मात्रा में सहगल पेपर मिल के पास खाली जमीन में जमा हो रहा है। दूषित पानी के समाधान के लिए कई बार बैठके आयोजित की गई, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया है।Haryana Job News: चरखी दादरी में लगेगा रोजगार मेला, यहां जानिए योग्यता व सैलरी
सोमवार को धारूहेडा के आधा लोग पानी की समस्या से परेशान होकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत से मिले। इस मौके पर पानी की समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन के माध्यम से सुझाव भी दिए।
ज्ञापन के माध्यम से पूर्व पार्षद दिनेश मुकदम, राजेश, सत्यबीर, हरिश, राजकुमार, बल्ली, मन्नू, गोपाल, ईश्वर आदि ने बताया कि दूषित एवं रसायन युक्त पानी काफी मात्रा मे औद्योगिक एरिया मे जमा हो रहा है। बारिश वाले दिन तो हालात ओर भी बदतर हो जाते है। भिवाडी से आ रहा पानी औद्योगिक एरिया में करीब 50 से 60 एकड मे जमा हो गया है
।
Bhiwadi: भजनों के साथ निकाली बाबा मोहन राम की परिक्रमा
जीना मुहाल हो रहा है। जलभराव से कंपनियो के लोग भी परेशान है। ग्रामीणो इस पानी को खरखडा एसटीपी में पहुंचाने की मांग की है ताकि यहां पर हो रहे जलभराव से निजात मिले। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मंगलवार को उपायुक्त व अन्य कमेटी मेंबरो की बैठक बुलाई गई है। बैठक मे ये सुझाव भी रखा जाएगा।