BREAKING NEWSDHARUHERAENTERTENMENTHARYANANCR NEWSREWARI
Rewari: पैरा एथलीट पूजा यादव का कापडीवास स्कूल में किया स्वागत

धारूहेड़ा: कापडीवास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पैरा एथलीट पूजा यादव द्वारा विश्व स्तरीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर उनका स्वागत किया गया।मुख्यमंत्री धारूहेड़ा में आज, जागा प्रशासन, बस स्टैंड का पानी निकालने में जुटा प्रशासन

प्राचार्य देशराज शर्मा, धारूहेड़ा नपा चेयरमैन कंवर सिंह यादव व शिक्षकों ने एथलीट पूजा का माला पहनाकर सम्मान किया। पूजा ने प्रार्थना सभा में शामिल होकर सभी बच्चों को अपने संघर्ष की कहानी बताई और प्रेरित किया।

Rewari: Delhi Jaipur Highway हुआ पानी पानी, लगा भंयकर जाम
उन्होंने बच्चों को बताया कि इस मुकाम को हासिल करने पर उनको जीवन में कौन-कौन सी चुनौतियां आईं, जिनका उन्होंने कैसे इनका सामना किया। दिव्यांग होने के बावजूद उसने हार नहीं मानी। उन्होंने बच्चो ने नियमित लगन व मेहनत से पढाई करने की अपील की।