Pandit Dhirendra Shastri: अलवर में लगेगा 1.3 करोड़ का वाटर फ्रूफ टैंट

ALWAR TANT

राजस्थान: राजस्थान के अलवर शहर में Pandit Dhirendra Shastri की हनुमंत कथा के लिए अलवर शहर में लोहिया का तिबारा पर होगी। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अलवर में 6 व 7 अक्टूबर को हनुमंत कथा करेंगे। 7 अक्टूबर को दिव्य दरबार भी लगाएंगे।Rewari: किसानोंं का आंदोलन लाया रंग: 2 अक्टूर को रेवाड़ी व कोसली मंडी में होगी बाजरे की खरीद

5 तारीख को कलश यात्रा

सीए श्रीकृष्ण गुप्ता ने बताया कि 5 अक्टूबर को अलवर शहर में कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें करीब 11 हजार से अधिक महिलाएं भाग लेंगी। शहर में रोड शो भी करेंगे। केंद्रीय विद्यालय में उनका हैलिकॉप्टर उतरेगा।

इसके बाद शहर के बीच से रोड शो रहेगा। जिसकी तैयारी भी जारी है। पहले दिन हनुमंत कथा होगी। दूसरे दिन 7 अक्टूबर को हनुमंत कथा और दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा।

लगाया जा रहा वाटर फ्रूफ टेंट

चूंकि अभी बारिश का मौसम थमा नही है। कार्यक्रम में 4 से 5 लोगो के पहुंचने की आशंका है। ऐसे में कई बारिश खेल न बिगाड दे, इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे है।DHIRENDER SHATRI

करीब सवा करोड़ का टैंट लगाया गया है। यहां करीब ढाई लाख लोग वाटर प्रूफ टैंट के नीचे बैठ सकेंगे। टैंट लगाने का कार्य फिलहाल शुरू हो गया है। गुरूग्राम की एक एजेसी की कार्य जारी है।Rewari: भाभी से की थी छेडछाड, देवर को दो साल की सजा

गेलरी युक्त होगा छह फीट उचा मंच
बता दे कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बैठने का मंच छह फीट ऊपर बनाया है। उनके मंच के सामने चारों तरफ गैलेरी बनाई है। जहां से वे किसी भी भक्त से बात करेंगे तो उसे आसानी से बुला सकेंगे। इतना ही उचाई पर मंच होने पर श्रऋालुओ को कोई भी बात सुनने व देखने मे परेशानी नहीं रहेगी।DHIRENDER SHASTRI

स्पेश्ल होगा टैंट

टैंट व्यापारी अनिल राव ने बताया कि यहां 5 लाख लोगों के बैठने का इंतजाम है। करीब 2 लाख लोग वाटर प्रूफ टैंट के नीचे बैठ सकेंगे। बाकी बगल में दूसरा टैंट होगा। हर जगह सीसीटीवी होंगे। गुरूग्राम की एक एजेसी से कार्य शुरू कर दि